UP BC Sakhi Yojana 2023 Registration: जाने कैसे करे

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा यह योजना ग्राम पंचायत में बैंकिंग सुविधा प्रदान करने के लिए चलाई गई । इस योजना के द्वारा कुल 3808 पदों के लिए भर्तियां निकाली गई। योजना का लाभ पाने के लिए केवल महिलाएं पात्र हैं।

BC Sakhi Yojana 2023 के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण और उत्थान के लिए एक वरदान का काम करेगी इस योजना के माध्यम से महिलाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत में BC Sakhi Yojana के माध्यम से एक महिला की नियुक्ति की जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से सभी ग्राम पंचायत के लिए BC Sakhi यानि Banking correspondent के द्वारा बैंकिंग सुविधा प्रदान किया जाएगा । बीसी सखी योजना के द्वारा नियुक्त महिलाएं गांव में बैंकिंग सुविधा के माध्यम से पैसों के लेनदेन संबंधित सभी कार्यभार करेंगी। अब किसी भी लोगो अन्य जगह पैसा निकालने की समस्या नहीं होगी।

UP BC Sakhi Yojana 2023 Overview :

Yojana/RecruitmentUP BC Sakhi Yojana/Recruitment 2023
STATEUTAAR PRADESH
ORGANIZATION NAMEUPSRLM (UTTAR PRADESH STATE RURAL LIVELIHOOD MISSION )
TOTAL POST3808
JOBSGOVERNMENT JOBS
QUILIFICATION ELIGIBILITY 10 PASS
AGE 18 – 50 YEARS
APPLICATION FEE NO
UP BC SAKHI YOJANA 2023

UP BC SAKHI YOJANA DOCUMENT :

इस योजना का लाभ पाने के लिए केवल महिलाएं पात्र है और उन्हीं का सभी डॉक्यूमेंट लगेगा।

  • आधार कार्ड
  • तस्वीर (PHOTO)
  • 10वीं पास मार्कशीट
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर

BC Sakhi Yojana/ Recruitment Registration Kaise Kare:

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही बीसी सखी योजना का आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होना चाहिए जैसे आधार कार्ड फोटो राशन कार्ड मोबाइल नंबर बैंक पासबुक इत्यादि।

  • बीसी सखी योजना रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर एक एप्लीकेशन बीसी सखी एप के नाम से डाउनलोड करना होगा
  • बीसी सखी एप डाउनलोड हो जाने के बाद आपको अपने जिले ब्लॉक ग्राम पंचायत का नाम फॉर्म में भरकर मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है।
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको सही रूप में भर दे।

फिर आपको दी हुई जानकारी के अनुसार अच्छी तरह से फॉर्म को सबमिट करके फाइनल प्रिंट निकाल लेना है यदि फार्म भरने में कोई असुविधा हो रही हो तो दिए गए हेल्पलाइन नंबर 05222 724611 पर संपर्क करें।

Also Read: SSC MTS Recruitment 2023

Que. बीसी सखी क्या सरकारी नौकरी होती है ?

Ans. बीसी सखी महिलाओं के लिए एक सरकारी नौकरी हैं ।

Que. BC Sakhi का फॉर्म भरने की लास्ट डेट क्या है ?

Ans. बीसी सखी का फॉर्म भरने के लिए लास्ट डेट 5 फरवरी 2023 तक है।

Que. बी सी सखी की सैलरी कितना है ?

Ans. बीसी सखी एक सरकारी नौकरी जिसके तहत ₹4000 प्रति माह दिया जायेगा।

Que. BC Sakhi का full form क्या होता है?

Ans. BC Sakhi का फुल फॉर्म Banking correspondent होता है।

Que. BC Sakhi का क्या काम है?

Ans. उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा और भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से महिलाओं को बैंकिंग सुविधा प्रदान किया गया किसी भी ग्राम पंचायत को अब पैसों के लिए लेनदेन का पूरा व्यवस्था गांव में किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top